लखनऊ: प्रदेश के अम्बेडकरनगर में बीते 3 मार्च को हुई हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा भी बरामद किया है। इस घटना के बाद टांडा इलाके में जमकर साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी और प्रशासन को कर्फ्यू भी लगाना पड़ गया था।
एएसपी अम्बेडकरनगर राजीव महरोत्रा ने बताया कि अलीगंज इलाके में जिलाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता की हत्या के मामले में बुधवार को अलीगंज व एसओजी की टीम ने टांडा निवासी इरफान और अकबरपुर निवासी मुकुल मिश्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इरफान को को चैक टांडा और मुकूल को मकदूमनगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी इरफान के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया कि उसको रामबाबू गुप्ता से रुपये की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी विवाद के चलते उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीते 3 मार्च को चंद्रलोक सिनेमा हाल के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। अम्बेडकरनगर पुलिस अब इस हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश कर रही है।