गोल्डन फिश आर्मी स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का उदघाटन

Uncategorized

army1 army2 army3 army4FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कैन्ट स्थित गोल्डन फिश आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। जिसके अन्तर्गत छोटे बच्चों को उनके मानसिक विकास और शिक्षा के प्रति विशेष रुचि लाने के लिए आडियो विजुअल एड का शुभारंभ किया गया।

स्मार्ट क्लास के उदघाटन समारोह में बिग्रेडियर पी के सिंह बाई एस एम, एस एम, बीएसएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ब्रिगेडियर ने शुभारंभ के बाद क्लास रूम में बैठकर आडियो विजुअल एड के विषय में विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा जायसवाल से जानकारी ली। एडयूकॉम द्वारा लगाये गये इस नई शिक्षा तकनीक आडियो विजुअल एड द्वारा नर्सरी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को थ्री डी द्वारा बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है। आडियो विजुअल एड स्कूली बच्चों के लिए नये एकेडमिक वर्ष में 1 अप्रैल से शुरू होगा। पूरे प्रोग्राम को चलाने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं को पहले से ही इससे सम्बंधित जानकारियां प्रदान की जायेगीं।

[bannergarden id=”8″]

विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा जायसवाल ने बताया कि गोल्डन फिश आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल फतेहगढ़ में टेक्नीकल एडवांस स्कूलों की सूची में आ गया है। ब्रिगेडियर पी के सिंह ने स्कूली बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया। इस दौरान आर आर सी के कमांडेंट ब्रिगेडियर सजीव जेटली बीएसएम, डिप्टी कमांडेंट कर्नल आर के पाणिकर, लेफ्टिनेंट कर्नल एस एस वर्तक सहित अन्य आर्मी स्टाफ मौजूद रहा।