डीएम का प्राइमरी स्कूल में छापा- दोगुने करते मिली मैडम

Uncategorized

17April2010school-foto63फर्रुखाबाद: प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का जो हाल बेहाल है वो तो जग जाहिर है ही मगर इससे भी बड़ी बाते ये है कि शिक्षक स्कूल में हर रोज घोटाला करने में भी लिप्त है| सरकार की तरफ से आने वाला अनुदान तो हड़प किया ही जा रहा है दोपहर को बटने वाला बच्चो का मुफ्त भोजन भी शिक्षको के निशाने पर है| फर्रुखाबाद के नगर क्षेत्र से सटे एक स्कूल में डीएम ने छापा मारा तो घोटाले के लिए बच्चे दोगुने करते पकड़ी गयी मैडम| बच्चे उपस्थित केवल 19 और खाने के रजिस्टर पर दर्ज 36 |
[bannergarden id=”8″]
डीएम पवन कुमार ने सुबह ब्लाक बढपुर के ग्राम रमपुरा स्थित प्रायमरी स्कूल में छापा मारकर व्यापक जांच पडताल की। डीएम कों 77 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 19 छात्र मिले, मिडडे मील रजिस्टर में 32,34,36 छात्रों की उपस्थित पायी गई। यानी औसतन इस स्कूल में 77 बच्चो के सापेक्ष 18 -20 बच्चे ही पढ़ते है और खाना खाते 35 -36 है| आंगनबाडी केंन्द्र में 50 पंजीकृत छात्रों की अपेक्षा तीन छात्र ही मिले, आंगनबाडी कार्यकत्री मीरा मौजूद नही थी।
[bannergarden id=”8″]
अतिरिक्त कक्ष के सामने कूडे का ढेर लगा था, पुराने स्कूल में ग्रामीणों का अवैध कब्जा देखा गया। छात्रों के फर्जीबाडे एवं अनिमिताओं से नाराज जिलाधिकारी ने बीएसए कों निर्देश दिया कि वह फर्जीबाडा करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करे| एसडीएम सदर के सहयोग से अवैध कब्जे को हटवाकर स्कूल कों कटीले तारों से सुरक्षित करवाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार कों आंगनबाडी कार्यकत्री के विरूद्ध कठोर
कार्यवाही किये जाने का हुक्म दिया।