शिव रात्रि पर जल चढ़ाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, दो दर्जन घायल

Uncategorized

accidentFARRUKHABAD: शिवरात्रि पर जल चढ़ाकर लौट रहा ट्रैक्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जब सामने से गन्ना लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पलटने से उसमें बैठे तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। जिसमें से कई श्रद्धालुओं को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

[bannergarden id=”8″]

पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम झुसी नगर निवासी तकरीबन तीस लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर शिवरात्रि पर जल चढ़ाने जनपद हरदोई के संकट हरण मंदिर गये थे। वापसी में आते समय राजेपुर थाना क्षेत्र के निविया चौराहे के निकट सामने से आ रहे गन्ना लदे दूसरे ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो ट्रालियां पलट गयी। ट्राली पलटने से उसमें बैठे श्रद्धालु छोटी बेटी पत्नी सत्यभान, हवलू पुत्र उधई, मालती देवी पत्नी रामबहादुर, आशादेवी पत्नी अरविंद व उसकी पुत्री नेहा के अलावा बड़ी बिटिया, शिव कुमार उर्फ पप्पू, धीरता देवी पुत्री जीत सिंह, मुन्नीदेवी पत्नी जीत सिंह, शारदा देवी पत्नी चन्द्रपाल, सुदामा पत्नी चन्द्रभान सिंह, शर्मा पत्नी शिव सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी अरविंद त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य घायलों ने अपना प्राथमिक उपचार प्राइवेट चिकित्सालयों में कराया।