कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कमालगंज में बने नव निर्मित भवन का उदघाटन करने के लिए पहुंचे श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सतीश दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र की जनता की हर संभव मदद की जायेगी। क्षेत्रवासियों के लिए बिजली पानी इत्यादि बेसिक जरूरतों की कमी नहीं होने दी जायेगी। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मंत्री सतीश दीक्षित ने फीता काटकर भवन का उदघाटन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी उदघाटन अवसर पर नहीं पहुंचे।
नगर पंचायत कार्यालय का उदघाटन के लिए मंत्री सतीश दीक्षित के कमालगंज पहुंचते ही समर्थकों ने उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। ईओ सर्वेश कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार ने मूर्ति भेंट कर मंत्री जी को सम्मानित किया।
इस दौरान जनता ने उनसे मांग रखी कि कमालगंज से गंगापार क्षेत्र को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण हेतु लगभग 20 वर्षों से मांग की जा रही है। पुल का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। जिस पर मंत्री ने कहा कि वह ग्रामीणों की बात माननीय अखिलेश यादव तक पहुंचायेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बहुत कम है। कमालगंज के लोगों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मात्र 6 से 8 घंटे बिजली दी जा रही है। जिसे ठीक करायी जाये व नगर पंचायत में एक जनरेटर की व्यवस्था करायी जाये, जिससे पेयजल संकट से निजात मिल सके।
[bannergarden id=”8″]
मंत्री जी ने कहा कि गंगा पार क्षेत्र को जोड़ने के लिए तीन माह के अंदर पुल का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा। सार्वजनिक काम है नेता जी से दामन पकड़कर करवा लेंगे। इसके साथ ही विद्युत सप्लाई बढ़वायी जायेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शुभ दिन पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते। महा शिवरात्रि के मौके पर सत्यम, शिवम, सुन्दरम की ही बात ठीक है। आने वाले चुनाव के वक्त धर्म के नाम पर वोट का बंटवारा करने वालों से होशियार रहे। किसी लालच में न आकर ज्यादा संख्या में मतदान करें। अच्छे नेता को चुनें। मंदिर या मस्जिद के मुद्दे को चुनाव के समय उठाया जाता है। अभी तक न ही किसी पार्टी ने मंदिर बनवा पाया और न ही मस्जिद, हमारे देश में 77 करोड़ मतदाता हैं। जिसमें 52 करोड़ नौजवान काले बालों वाले मतदाता हैं। अगर नौजवान ही चाहें तो इस देश का भविष्य सुधर सकता है।
मंत्री ने केशव दुबे के आवास पर बैठ कर चाय पी और पुरानी बातें अपने दोस्ती की पुरानी बातें कर मन को गुदगुदाया। इस दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, समीर यादव, शिराजुल आफाक, नगर अध्यक्ष राजबेटी शंखवार, ईओ सर्वेश कुमार कुशवाह, मास्टर महमूद अली, काका औदीच्य आदि मौजूद रहे।