महाशिवरात्रि पर गंगा नहाने गया युवक बहा, साथी बाल बाल बचा

Uncategorized

RAHUL KEE DADIFARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया न्यामत खां निवासी सूरज प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र अचानक गंगा नहाते समय गहरे पानी में चला गया। जिससे वह पानी में बह गया। डूब रहे उसके दूसरे साथी को नाव चालकों ने काफी मसक्कत के बाद जिंदा बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी।

[bannergarden id=”8″]

rahul1शिवरात्रि पर गंगा स्नान करने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। गंगा स्नान करने के लिए राहुल पुत्र सूरज प्रसाद अपने साथी शिवम निवासी मोहल्ला बदन खां व कुलदीप पुत्र shopकृष्ण के साथ बाइक पर गंगा नहाने गया था। घाट पर पहुंचने के बाद राहुल ने अपने साथी कुलदीप को कपड़ों की देखभाल के लिए बैठा दिया और खुद दोनो दोस्त राहुल व शिवम गंगा में नहाने के लिए उतर गये। कुछ देर स्नान करने के बाद अचानक राहुल का पैर गहरे में चला गया। देखते ही देखते दोनो साथी पानी में डूबने लगे। युवकों को डूबता देख नौका चालकों ने दोनो को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक राहुल पानी में बह गया तो वहीं शिवम को नौका चालकों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। शिवम को लेकर उसके परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे तो वहीं राहुल की खोजवीन के लिए पुलिस कड़ी मसक्कत कर रही है। लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक राहुल की बरामदगी नहीं हो सकी।yuvak

काफी देर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा व कोतवाल रूम सिंह यादव युवक को तलाशने के लिए घटना स्थल पर डटे रहे। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल गोताखोर युवक को गंगा में ढूढने का प्रयास कर रहे हैं।