दरोगा पर लगा घूस का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गढ़ी बहादुर हिम्मत खां निवासी श्यामबिहारी पुत्र लालमन ने तहसील दिवस में शिकायत की थी कि उसकी पुत्री से छेड़छाड़ के मामले में सम्बंधित चौकी इंचार्ज ने घूस लेकर आरोपी पक्ष की मदद की है और कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

श्यामबिहारी ने दी हुई तहरीर में बताया कि दो मार्च 2013 को मोहल्ले के ही मोनू पुत्र जवाहरलाल ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की। जिसकी सूचना लिखित रूप से बजरिया चौकी इंचार्ज सूरतराम वर्मा को दी गयी। लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को मामले की लिखित रूप से शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जांच जब चौकी इंचार्ज के पास पहुंची तो उन्होंने आरोपी पक्ष से रिश्वत लेकर उसकी मदद करना शुरू कर दी। कहीं सुनवायी न होने पर तहसील दिवस में डीएम से पीड़ित के पिता ने शिकायत की। डीएम के आदेश पर आरोपी युवक मोनू पुत्र जवाहरलाल के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में बजरिया चौकी इंचार्ज सूरतराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा रिश्वत लेकर आरोपी की मदद करने का आरोप गलत है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है। जिसकी जांच होने पर आरोपी जेल जायेगा।