FARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी की तरफ से ओपी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोलते हुए आप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व फर्रुखाबाद के प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सर्वे के आधार पर प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी।
समीक्षा बैठक में बोलते हुए अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए 50 हजार सदस्यों को बनाने का लक्ष्य जनपद के पदाधिकारियों को दिया गया है। जिसके लिए तीन महीने का समय है। बार्ड स्तर, ब्लाक स्तर, ग्राम सभा स्तर पर वर्तमान में पांच हजार सदस्यता फार्म बांटे जा चुके हैं और 500 सदस्य वर्तमान में आप पार्टी ने बना लिये हैं। आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए फर्रुखाबाद के प्रत्याशी के विषय में पूछे जाने पर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी के लिए एक कमेटी गठित की जायेगी। उस कमेटी के माध्यम से हर जनपद से 10 से 20 लोगों की सूची मांगने के बाद उन नामों पर सर्वे होगा। सर्वे में जनता जिस व्यक्ति को पसंद करेगी, उसी को आप पार्टी फर्रुखाबाद से प्रत्याशी घोषित करेगी। उन्होंने माना कि वर्तमान में संगठन कमजोर है और लड़ाई लम्बी। लेकिन इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजबूत इरादे के साथ मेहनत करने की बात कही। पार्टी पदाधिकारी विनोददत्त दीक्षित के इस्तीफे को लेकर फर्रुखाबाद प्रभारी ने कहा कि विनोददत्त दीक्षित ने अकेले जाकर रेल विभाग के जीएम को जो ज्ञापन दिया वह पार्टी के हिसाब से बिलकुल अनैतिक है।
[bannergarden id=”8″]
जिस बजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित होना पड़ा। अकेले जाने से आप पार्टी की संगठन की ताकत पर भी प्रश्नचिन्हं लगे थे। उन्होंने कहा कि विनोददत्त को यदि ज्ञापन देना ही था तो वह आप पार्टी के सिम्बल पर न देकर सादा कागज पर देना था। पार्टी के निर्देश है कि पार्टी का हर व्यक्ति मीडिया से मुखातिब नहीं हो सकता। उसके लिए कुछ खास लोग ही चिन्हिंत किये गये हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बार्ड व ब्लाक लेवल पर सदस्यों की संख्या बढ़ाने की अपील की। इस दौरान अतुल शर्मा, अजय वर्मा, पवन दुबे, सुजीत अवस्थी, राममूर्ति वर्मा, आरती शाक्य, आर डी कनौजिया, देवकी गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।