FARRUKHABAD : बीते १ मार्च की रात राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जसूपुर की कटरी के निकट खेत की रखवाली कर रहे वृद्व की हत्या कर दी गयी थी। जिस मामले में मृतक के भतीजे ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। घटना के दो दिन बाद कटरी क्षेत्र में खेती देखने गये मृतक पक्ष के दो लोगों पर मारपीट के साथ फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची। घटना स्थल पर पीएसी तैनात कर दी गयी।
विदित है कि वृद्व रियासुद्दीन निवासी सोताबहादुरपुर की एक मार्च की रात को पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बंध में मृतक रियासुद्दीन के भतीजे पप्पू पुत्र लियाकत अली ने थाना राजेपुर में एफआईआर दर्ज करायी थी। एफआईआर में नौगवां कैन्ट निवासी प्रवेश उर्फ नन्हकू पुत्र रामदीन, पिन्टू पुत्र हरिकिशन व जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामऔतार उर्फ पप्पू निवासी नौगवां गड्ढा सोता बहादुरपुर के अलावा रग्घू पुत्र राजेन्द्र निवासी आईटीआई काली मंदिर को नामजद किया गया था।
[bannergarden id=”8″]
मृतक रियासुद्दीन के पक्ष के ही दो युवक कमल हसन व गुलफाम निवासी सोता बहादुरपुर का आरोप है कि वह राजेपुर क्षेत्र में स्थित कटरी में अपना खेत देखने गये थे। तभी नामजद अभियुक्तों ने उन्हें पकड़ लिया व मारपीट करने लगे। इस सम्बंध में जब परिजनों को सूचना मिली तो कमल हसन के परिजन कटरी पहुंचे तो आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गये। जिसके बाद कमल हसन, गुलफाम अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ सोता बहादुर पुर पहुंचे व आरोपी पक्ष के लोगों को बदला लेने की नियत से मारपीट करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, थानाध्यक्ष राजेपुर ए के सिंह के साथ भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। पुलिस को आता देख मृतक पक्ष के लोग शांत हो गये। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया व फोन पर ही जमील प्रधान सोता बहादुरपुर से बात की।
पीड़ित पक्ष से बात करने के बाद श्री सिंह ने सोता बहादुरपुर गांव का निरीक्षण किया व फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्थिति नाजुक देखते हुए सोता बहादुरपुर में पीएसी तैनात कर दी गयी।
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसओ राजेपुर पर बिफरे ए एसपी
घटना वृद्व रियासुद्दीन से जुड़ी होने की बजह से बढ़ रहे विवाद को समझते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने घटना स्थल पर ही राजेपुर थानाध्यक्ष ए के सिंह को तलब कर लिया। उनसे घटना के खुलासे के सम्बंध में व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बात की। जिस पर थानाध्यक्ष ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की पुष्टि की। लेकिन इस बात से एएसपी संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने किसी भी सूरत में आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थानाध्यक्ष राजेपुर को दिये।
दोनो पक्षों के लोग होंगे चिन्हित
रियासुद्दीन व आरोपी पक्ष के लोगों में आपसी विवाद को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने फतेहगढ़ कोतवाल व शहर कोतवाल को दोनो पक्षों के आरोपियों को चिन्हिंत कर सूची बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों के तकरीबन दो दर्जन लोगों को चिन्हंत कर उन पर नजर रखी जाये।