जानिए, अरबपतियों की कंगाली के दिनों की कहानियां

Uncategorized

एक कहावत है – देने वाला छप्पड़ फाड़ के देता है. हालांकि लोगों को इसका उल्टा कहते भी सुना है – देने वाला जब लेता है, तब भी छप्पड़ फाड़ कर ही लेता है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर बॉक्सिंग किंग माइक टायसन जैसे लोग भी कंगाली के दौर से गुजर चुके हैं. आज हम पूरी दुनिया के कुछ ऐसे ही नामचीन दौलतमंदों की कहानी आपसे साझा कर रहे हैं जो कभी अरबपति थे, और एक समय ऐसा आया जब वो कंगाल हो चुके थे|

Rajkapoor

अमिताभ बच्चन: 
सदी के इस महानायक को 2000 के आस पास कंगाली का दौर देखने को मिला. इनके पास फिल्में नहीं थी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कानूनी पंगा चल रहा था. इनकी फिल्म और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी ABCL लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी थी.
अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीरियल से अपने कंगाली की दौर से बाहर आ पाए थे|
राज कपूर: 
 राज कपूर ने लगभग 6 साल की मेहनत से ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म बनाई थी. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म में राज कपूर ने बहुत पैसा और समय लगाया था. इसके फ्लॉप होने के कारण राज कपूर और इनका फिल्म स्टूडियो लगभग कंगाल हो चुके थे|
जैकी श्रौफ: 
 2008 में जैकी कंगाली की इस हद तक पहुंच गए थे, कि उनको कर्ज चुकाने के लिए अपना फ्लैट तक बेचना पड़ा था. इनका फ़िल्मी करियर भी लगभग डूब गया था.
 जैकी श्रौफ ने साजिद नाडियाडवाला से कर्ज लिया था, जिसे नहीं चूका पाने के कारण साजिद ने कानूनी कार्यवाई करने का मन बना लिया था| सलमान खान ने तब जैकी की मदद की थी और कानूनी कार्यवाई से निजात दिलाई थी|
माइक टायसन: 
 बॉक्सिंग की दुनिया में रिंग के भीतर या बाहर हमेशा चर्चा में रहने वाले माइक टायसन को भी कंगाली से गुजरना पड़ा. एक समय टायसन के पास 21 अरब 60 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.
अपने लाइफस्टाइल के कारण इनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई. अब इन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे काम करके उससे मिली सैलरी के भरोसे रहना पड़ता है|
walt disney
वाल्ट डिज्नी:
 आज जिस वाल्ट डिज्नी को आप जानते हैं, वह कभी कंगाल हो गया था. वाल्ट डिज्नी से पहले उनकी एक कंपनी थी – लाफ़-ओ-ग्राम. यह कंपनी एनीमेशन मूवीज बनाया करती थी. जब यह कंपनी कंगाल हुई तो वाल्ट डिज्नी ने अपने ही नाम से एक नई कंपनी बनाई जो आज एनीमेशन और ग्राफिक्स का पर्याय बन गया है|
stan lee
जेरी ली लुईस:
एक समय पिआनो का बेताज बादशाह जेरी ली लुईस को 1988 में बैंकरप्सी फ़ाइल करनी पड़ी थी. अपनी 13 साल की चचेरी बहन से शादी करने के कारण इन्हें सामाजिक बहिष्कार सहना पड़ा था|
स्टान ली : 
कॉमिक बुक के साम्राज्य और अपनी फ्रेंचाइजी को टीवी शो के माध्यम से बढ़ा रहे स्टान ली ने 2001 में दिवालिया होने से बचने के लिए मदद चाही थी। लेकिन तभी उसकी स्पाइडर मैन, एक्स-मैन, आयरन मैन, थोर ने केवल बढ़िया शुरुआत की बल्कि भारी मुनाफा बनाने में कामयाब हुई और फिर से वे अपने कॉमिक बुक के साम्राज्य को आगे बढ़ाने में कामयाब हो गए।