प्राइमरी विद्यालयों में डीएम के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

Uncategorized

dm pawan kumar dm pawan kumar1फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने शनिवार को प्राइमरी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना एक दूसरे को शिक्षक फोन पर देते दिखायी दिये। लेट लपेट अपने विद्यालयों को जाने वाले शिक्षक भी शनिवार को समय से पहुंचते दिखायी दिये। वहीं जिलाधिकारी ने याकूतगंज प्राथमिक विद्यालय व महरूपुर सहूत जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्राइमरी विद्यालय याकूतगंज में छात्रों की संख्या कम मिली। अल्पसंख्यक छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया। विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष जीर्णशीर्ण देख व खराब हैन्डपम्प देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र सही करवाने के निर्देश दिये। विद्यालय में 195 पंजीकृत छात्र छात्राओं में मात्र 59 बच्चे ही उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने छात्रों की छात्रवृत्ति तत्काल उनके खातों में भिजवाने के निर्देश देते हुए रसोइयों का भुगतान समय से कराने को कहा।

जूनियर हाईस्कूल महरूपुर सहजू में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक प्रभादेवी मौके पर मौजूद नहीं मिली। पूछने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक किसी काम से बैंक गई हुई हैं। बच्चों को अभी तक छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया गया है। विद्यालय में उपस्थित छात्रों की संख्या मात्र 7 मिली। वहीं हाट कुक भी विद्यालय में नहीं बनता मिला। आगनबाड़ी कार्यकत्री ममता देवी विद्यालय से गायब मिलीं। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्राथमिक विद्यालय महरूपुर सहजू में रसोइयों का मानदेय भुगतान न किये जाने का प्रकरण सामने आने पर जिलाधिकारी ने मानदेय का तत्काल भुगतान किये जाने के आदेश दिये।