FARRUKHABAD : जनपद में बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना के तहत अभियान चलाकर विद्यालयों में छात्र छात्राओं का परीक्षण किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण मात्र खानापूरी ही साबित हो रहा है। इसका उदाहरण बुढ़नामऊ प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्यटीम द्वारा किये गये परीक्षण से साफ नजर आता है।
बुढ़नामऊ कन्या प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य टीम डा0 रीतू सिंह, बीडीएस, डा0 अरविंद कुमार, नेत्र विशेषज्ञ स्टाफ नर्स रेनुका पहुंची। जहां पर कुल 106 बच्चों में 70 बच्चे उपस्थित मिले। स्वास्थ्य टीम द्वारा मात्र छात्राओं के परीक्षण की खानापूरी करने व पारदर्शिता में पूरे 100 नम्बर पाने के लिए टेबिल पर बैठकर एक एक करके फोटो खींच लिये गये। लेकिन परीक्षण के नाम पर मात्र नाम लिखकर और देखने के अलावा और कुछ नहीं किया गया। हालांकि छात्राओं को स्वास्थ्यटीम द्वारा एक स्वास्थ्य कार्ड भी दिया गया है। अब देखने वाली बात है कि जिन छात्राओं को स्वस्थ होने का कार्ड दिया गया है उनका यदि अभी परीक्षण कराया जाये तो उनके दांतों के अलावा आंखों में भी तमाम कमियां देखने में साफ नजर आ रही हैं। लेकिन स्वास्थ्य टीम ने उन्हें प्रमाणपत्र देकर स्वस्थ घोषित कर दिया।
[bannergarden id=”8″]
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र का भी कहना है कि स्वास्थ्य टीम द्वारा मात्र खानापूरी ही की गयी। बच्चों का ठीक ढंग से परीक्षण नहीं किया गया।