FARRUKHABAD : जनपद में मृतक आश्रित शिक्षक पदों पर तैनात शिक्षकों का प्रशिक्षण न कराने से परेशान शिक्षकों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर गुहार लगायी है कि उनका प्रशिक्षण कराया जाये। शिक्षकों ने कहा है कि अन्य जनपदों में मृतक आश्रित शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। लेकिन जनपद में इसकी प्रक्रिया काफी धीमी गति से चलायी जा रही है।
शिक्षकों ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति दी गयी थी परन्तु अभी तक डायट में सेवारत प्रशिक्षण शुरू नहीं कराया गया है। इस सापेक्ष में निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा आदेश किया गया था कि मृतक आश्रितों का तत्काल सेवारत प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाये। इस सम्बंध में बीएसए द्वारा जनपद के मृतक आश्रित शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई को काफी समय पहले भेजी जा चुकी है, परन्तु अभी तक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं कराया गया है। जबकि शासनादेश के अनुसार अन्य जनपदों में प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जा चुका है।
[bannergarden id=”8″]
शिक्षक मोहन प्रकाश द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय चीनीग्रान, आशुतोष उपाध्याय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रेलवे रोड, दीपक शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज, अभिजीत शर्मा प्राथमिक विद्यालय दीनदयाल बाग ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि उनका प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाये। इस सम्बंध में पीड़ितों ने निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, बीएसए, डायट प्राचार्य को भी पत्र भेजा है।