समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आयें महिलायें

Uncategorized

jamate eslame jamate eslame1FARRUKHABAD। जमात ए इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में महिला सम्मेलन का आयोजन खटकपुरा स्थित एक गेस्टहाउस में किया गया। जिसमें जनपद के अलावा कन्नौज की विभिन्न महिलाओं व छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें समाज के प्रति महिलाओं की जिम्मेदारी पर चर्चा की गयी और इसके साथ-साथ ही कहा गया कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए। जिससे समाज की बुराइयां काफी हद तक काबू की जा सकें।

संगठन की तरफ से सामाजिक उत्थान और महिलाओं की जिम्मेदारियां विषय पर बोलते हुए संगठन की महिला प्रभारी नैय्यर जहां ने मुस्लिम महिलाओं तथा छात्राओं को उनकी जिम्मेदारियों से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व ज्ञान अर्जित करने के बाद कुरान तथा हजरत मोहम्मद की शिक्षाओं पर अमल करने, बच्चों में अच्छे संस्कार डालने तथा समाज की कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका महिलाओं को निभाना चाहिए।

[bannergarden id=”8″]

नैनीताल से आये डा0 फरहत हुसैन ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और महिलायें बढ़ चढ़ कर घर परिवार व समाज निर्माण में योगदान दें। कुरान तथा हजरत मोहम्मद साहब के मार्ग दर्शन को लोगों तक पहुंचायें। जिसके अलावा अन्य कई बिन्दुओं पर भी चर्चायें की गयीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुल्तमा माहेजवी सालिहाती ने कुरान पाठ एवं अनुवाद से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शाहना बेगम, आसना वेगम, फकीरा बेगम, जनाब हाफिज अहमद खां, फिरोजाबाद क्षेत्र प्रभारी बहाबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।