एक बार फिर से सेना की भूमिका सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि रविवार को सेना का एक कर्नल 15 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर पुलिस ने सेना के कर्नल के साथ छह व्यक्तियों को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया है।
पुलिस का कहना है कि उसे चंदेल जिले के पालेल में तीन वाहनों से 15 करोड़ की ड्र्ग्स मिली है। जिसे म्यांमार भेजा जा रहा था। आधा दर्जन व्यक्तियों के साथ पहले पालेल जिले के थाने में लंबी पूछताछ की गयी उसके बाद सबको गिरप्तार किया गया। जिस कर्नल को गिरफ्तार किया गया उसका नाम है पीआरओ कर्नल अजय चौधरी। इस घृणित काम में उनका साथ दे रहे थे उनके सहयोगी आरके बबलू और इंडिगो के सहायक प्रबंधक ब्रजेंद्र सिंह। सेना की ओर से बार-बार यही कहा जा रहा है कि इम मामले की पूरी ईमानदारी से जांच होगी और दोषियों को जरूर सजा दी जायेगी। जो़ ड्रग्स बरामद हुई है उसमें रेस्पीफेड, ओमकॉप, हिलकोल्ड, पॉलीफेड और एक्टीडेन की गोलियां शामिल हैं। इस घटना ने चारों ओर खलबली मचा दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इससे पहले से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।