FARRUKHABAD : माघ पूर्णिमा में एक दिन शेष रहने से रविवार को मेला रामनगरिया में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा तट पर भीड़ को देखते हुए उठाईगीर व चोर उचक्के भी सक्रिय रहे। चोर उचक्कों ने श्रद्धालुओ के गंगा में डुबकी लगाते ही उनके कपड़े, मोबाइल व नगदी इत्यादि पार कर दी। जिससे कई भुक्तभोगी पुलिस से अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। लेकिन किसी भी उचक्के को पुलिस ने नहीं पकड़ पाया।
[bannergarden id=”8″]
श्रद्धा का भाव व मन में विश्वास लिए गंगा भक्त इस समय घटियाघाट तट पर उमड़ रहे हैं। लोग सुबह तड़के से ही हवन पूजन, कथा, भागवत में लीन दिखायी देते हैं। मेला परिसर में जगह जगह राउटियों में भगवान राम की कथाओ का रसपान कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों द्वारा लीलावती कलावती व सत्यनारायण की कथा भी करायी गयी। भक्तों ने संतों व कन्याओ को भोज कराकर पुण्य लाभ कमाया।
वहीं गंगा तट पर भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर उचक्कों ने जमकर लूट मार की। जनपद हरदोई के ग्राम सवायजपुर निवासी लालाराम ने पुलिस को बताया कि वह गंगा नहाने चला गया था तभी उसकी जेब में रखे 1270 रुपये किसी ने निकाल लिये। शाहजहांपुर जनपद के ग्राम सींगापुर निवासी सर्वेश ने बताया कि उसने गंगा नहाने के लिए जैसे ही डुबकी लगायी वैसे ही उसका लावा मोबाइल फोन व 800 रुपये कपड़ों सहित कोई उठा ले गया। कन्नौज छिबरामऊ रमपुरा निवासी विमला ने बताया कि उसके ३०० रुपये रखा पर्स ही कोई व्यक्ति मेले में छीन कर भाग गया। गंगा के पवित्र तट पर भी चोर उचक्के व उठाईगीर बाज नहीं आ रहे हैं।