आनंद हत्‍याकांड: शूटरों की तलाश में पुलिस का रुख छिबरामऊ की ओर

Uncategorized

ANAND VERMA PHOTOफर्रुखाबाद: आरटीआई एक्‍टिविस्‍ट व शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की हत्‍या के मामले में पुलिस घटना के दो सप्‍ताह बाद भी हवा में लाठियां भांज रही है। सूत्रों के मुताबिक अब पुलिस शूटरों का संबंध कन्‍नौज/ छिबरामऊ से होना मान रही है। इसी के चलते गुरूवार को कन्‍नौज में कई स्‍थानों पर छापामारी की गयी।

विदित है कि विगत 7 फरवरी को मोहम्‍मदाबाद के रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय से चंद कदम की दूरी पर शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। हत्‍या के संबंध में एक दर्ज्‍न से अधिक लोगों के विरुद्ध हत्‍या में शामिल होने की आशंका के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। परंतु घटना के दो सप्‍ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने घटना का खुलासा करना तो दूर एक भी गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपियों में से कई के सत्‍तारूढ दल से संबंध होने के कारण पुलिस पूछतांछ के नाम टी-पार्टियां ही दे रही है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को अब शूटरों के कन्‍नौज/ छिबरामऊ से संबंधित होने की आशंका हो रही है। विदित है कि एक बर्खास्‍त शिक्षा मित्र कौशलेंद्र सिंह जिसे कई दिनों पूर्व पुलिस ने उठाया था, उसका संबंध कन्‍नौज व छिबरामऊ में सक्रिय फर्जी शिक्षकों के गिरोह से बताया गया है।