तेरे दर पे आया हूँ- पढ़िए ये आधा दर्जन मामूली काम तक नहीं करा सकता वोट मांग रहा नेता

Uncategorized

Editorएक नेता क्या कर सकता| आज का नेता ऐसा कुछ नहीं कर सकता जिसमे ईमानदारी से जनता को लाभ पहुच सकता हो| नेता तो नागरिक अधिकार तक आम आदमी को नहीं दिला सकता| इन दिनों गली चौबारों और मंचो पर नेता दहाड़ रहा है| वोट दे दो वोट| मगर ये नेता जनता के मौलिक अधिकार दिलाने की एक बार भी बात नहीं कर रहे है| बस इसके नाम पर वोटेड, उसके नाम पर वोट दे दो|

नेता क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता ये नीचे दिए गयी सूची में वर्णित किया जा रहा है| लोकसभा चुनाव के लिए देश में राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्याशी घोषित किये गए है| एक साल तक ये घोषित प्रत्याशी गाँव गली तक सभा और जनसम्पर्क करते रहे| अब यही मौका है कि आम आदमी इनसे सवाल पूछे और अपने काम का पुलिंदा लिखकर घोषित प्रत्याशियो को थमाए| अगर ये काम समय से बिना घूस के करा सके और आपकी उम्मीद पर खरे बैठे तो इन्हें वोट देने के लिए विचार किया जा सकता है वर्ना इनका क्या करना है ये फैसला आपका होना चाहिए|

तो देखिये नेता क्या नहीं कर सकता-
1- ये नेता कोटेदार को सुधार कर ईमानदारी से हर राशन कार्ड धारक को पूरा राशन नहीं दिला सकता|

2- सरकारी स्कूल में तैनात मास्टर जो आदतन बच्चो पढ़ाने नहीं जाता उससे बच्चो को पढ़वा नहीं सकता|

3- स्कूल में ईमानदारी से गुणवत्ता युक्त मिड डे मील नहीं बनबा सकता|

4-लेखपाल की घूस बंद नहीं करा सकता|

5-गाँव पंचायत में आने वाली विकास निधि के खर्च होने के दौरान कमीशन खाने की परम्परा नहीं रोक सकता|

6-पीडब्लूडी में अंग्रेजो के जमाने से चला आ रहा कमीशन ( अधिशासी अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक का तय कमीशन मानक) नहीं रुकवा सकता|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]