FARRUKHABAD : देशव्यापी हड़ताल पर ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आल इण्डिया इंश्योरेंस इम्पलाइज ऐसोसिएशन के अन्तर्गत एलआईसी फर्रुखाबाद के साथ-साथ आयकर कर्मचारी महासंघ यूनिट ने भी तालाबंदी रखी और सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोष व्यक्त किया।
भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डलीय संयुक्त सचिव अरविंद सिंह राठौर ने कहा कि सरकार अंधी बहरी है। लेकिन विभिन्न संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल को देखते हुए उसे सोचने पर विवश होना पड़ेगा। सरकार किसानों एवं मजदूरों के हितों को अनदेखा करके पूंजीपतियों के हितों के बारे में सोचना सरकार को महंगा पड़ सकता है। सरकार मृतक आश्रितों की नौकरी जैसी सुविधायें छीनकर कर्मचारियों की अनिश्चित भविष्य वाली सेवाओं के नाम पर शोषण कर रही है। एलआईसी कर्मचारियों ने आवास विकास स्थित कार्यालय पर तालाबंदी कर दूसरे दिन भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महेश यादव, देवेश कुमार सक्सेना, राधेश्याम मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, प्रमोद बाबू शर्मा, रज्जाक अली, आशाराम आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″]
हड़ताल के चलते बढ़पुर स्थित आयकर कार्यालय पर कर्मचारियों ने तालाबंदी रखी और देशव्यापी हड़ताल में अपना समर्थन दिया। कर्मचारियों ने भी मांग की कि न्यूनतम वेतन 10 हजार होना चाहिए। ट्रेड यूनियन का उत्पीड़न न हो, ओवरटाइम भत्ता एवं रात्रि ड्यूटी भत्ता में संशोधन जैसी कई मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी।
इस कार्यक्रम में आयकर कर्मचारी महासंघ यूनिट फर्रुखाबाद के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह रौतेला, सचिव अजय कश्यप के अलावा कुणाल श्रीवास्तव, कैलाश शंकर, रामऔतार सिंह, राधारमण यादव, भैयालाल, गौरव सक्सेना, संतोष, जीवन सिंह, संजय कुमार, अमरनाथ अवस्थी, गणेश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।