रोडवेज व बैंक कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन निकाला एकसाथ जुलूस

Uncategorized

bank associationbusFARRUKHABAD : दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को लेकर दूसरे दिन भी कर्मचारी पूरे जोश में दिखे। प्रातः रोडवेज बस अड्डे पर एकत्र हुए परिवहन निगम व बैंक कर्मियों ने संयुक्त रूप से हड़ताल में हिस्सा लिया और मुख्य मार्ग पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

गुरुवार को हड़ताल का दूसरा दिन था। स्थिति वही पूर्व की भांति बसों का चक्का जाम और बैंकों में ताले लटके नजर आये। प्रातः ही बैंक कमर्मचारी फर्रुखाबाद रोडवेज बसअड्डे पर पहुंच गये और वहां परिवहन निगम के कर्मचारियों के साथ धरने में हिस्सा लिया। जिसके बाद परिवहन निगम व यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स ने एक साथ फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।

[banneragarden id=”8″]

परिवहन व बैंकों की हड़ताल के चलते आम जनता पर खासा असर आ गया। जहां एक तरफ लेनदेन प्रभावित हो रहा है वहीं रोडवेज बसों के न चलने से यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए भटकते नजर आये। स्टेट बैंक आफ इण्डिया स्टाफ एसोसिएशन कानपुर परिक्षेत्र के सहायक महामंत्री ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस देशव्यापी बंद के बाद भी हम लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई रास्ता नहीं निकालती BANKBANK1तो भविष्य में कर्मचारी इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

कार्यक्रम में रामऔतार मौर्य, अविनाश प्रसाद, देवनरायन शुक्ला, रमेश रावत, राकेश, मुकेश गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, मनोज कपूर, नरेश कुमार के अलावा परिवहन निगम के यूपी रोडवेज इम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, मजदूर सभा के अध्यक्ष योगेन्द्र सक्सेना कर्मचारी मौजूद रहे।