बरसात में फसल नष्ट होने से क्षुब्ध किसान ने की आत्महत्या

Uncategorized

imagesफर्रुखाबाद: बीते दिनों हुई बारिश में खेत में पानी भर जाने के कारण आलू की फसल जलमग्न हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर किसान ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

घटना थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहरवार की है, जहां 45 वर्षीय उदयबीर पुत्र हरनाथ सिंह राठौर अपने परिवार के साथ रहता है। परिवार में उसकी पत्नी गुड्डी व दो पुत्र 23 वर्षीय दीपू व 18 वर्षीय प्रदीप हैं। उदयबीर ने वर्तमान में अपने खेतों में आलू की फसल कर रखी थी। इस पर उसे अच्छी आमदनी की आस थी। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश ने आलू की फसल को जलमग्न कर दिया। जिससे वह खराब हो गयी। हजारों रुपये कीमत की फसल के सड़ जाने से उदयबीर मानसिक रूप से असंतुलित रहने लगा। बीते सोमवार को उसने अपने गांव के ही बने दूसरे घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के समय उसकी पत्नी गुड्डी रामनगरिया में गंगा स्नान करने आयी थी। सूचना पर अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण आग लगाने से बताया गया है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि उदयबीर की आत्महत्या के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पोस्टमार्टम करा लिया गया है।