फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला प्रदर्शनी में इस समय संत महात्माओं के करतब देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गंगा के पवित्र स्थल पर संत तलवारबाजी से लेकर विभिन्न करतब करते नजर आते हैं। मंगलवार को संतों द्वारा तलवारबाजी की सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची लेकिन वहां जाकर पता चला कि संतों द्वारा करतबबाजी की जा रही है। जिस पर पुलिसकर्मियों ने भी संतों के तलवारबाजी का जमकर आनंद लिया।
गंगा तट घटियाघाट पर लगी प्रदर्शनी एवं कल्पवासियों द्वारा जगह जगह किये जा रहे हवन पूजन, भजन इत्यादि को देखकर स्वतः ही मन प्रफुल्लित हो उठता है। जनपद से ही नहीं अपितु दूर दराज के अन्य जनपदों से भी गंगा तट घटियाघाट पर कल्पवासियों की भीड़ जमा हो चुकी है। लोग सुबह से शाम तक विभिन्न अनुष्ठान, पूजा पाठ व दान पुण्य करने में लगे रहते हैं। पूरे दिन माहौल भक्ति भावना से सराबोर हो रहा है। लोग संत महात्माओं को जलेबी इत्यादि का भोग लगाकर अपने को धन्य कर रहे हैं।
[bannergarden id=”8″]
वहीं दूसरी तरफ संत भी अपने करतब गंगा तट पर दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। मंगलवार को नागा बाबाओं में तलवार बाजी की गयी। नागा बाबाओं की तलवार बाजी देखने के लिए रामनगरिया तट पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी। इसकी सूचना पुलिस को जब दी गयी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन मौके पर पुलिस को जानकारी दी गयी कि संतों द्वारा तलवारबाजी के करतब दिखाये जा रहे हैं। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने भी संतो ंके तलवार बाजी के करतबों को देखा। इस दौरान लोग संतों द्वारा किये जा रहे विभिन्न करतब देखकर दांतों तले उंगली दबाते नजर आये।