चावल कारखाने में आग लगने से लाखों का सामान जला

Uncategorized

aagफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रामपुर ढपरपुर निवासी सुरेशचन्द्र राजपूत के चावल व आटा के कारखाने में बीती रात अचानक आग लग गयी। जिससे मशीनरी सहित अन्य लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मामले की सूचना प्रातः पुलिस को दी गयी।

[bannergarden id=”8″]

सुरेशचन्द्र राजपूत का रामपुर ढपरपुर से फर्रुखाबाद मार्ग पर स्पेलर, धान मशीन व चक्की का कारखाना है। जहां उनके पुत्र विनोद, वीरेन्द्र, दयाराम काम में हाथ बंटाते हैं। सुरेश रात में कारखाने में ही सोता है। बीते सोमवार की शाम सुरेश ने कारखाना तकरीबन पांच बजे बंद कर दिया। तीनो पुत्र घर चले गये। रात में सुरेश रोज की तरह कारखाने के अंदर ही सो गया। रात तकरीबन डेढ़ बजे अचानक उठी आग की लपटों और धुएं ने सुरेश की नींद खोली तो पूरा कारखाना धुएं और आग की चपेट में था। आनन फानन में सुरेश ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई। लेकिन तब तक इंजन के साथ-साथ अन्य सामान बुरी तरह जल गया था। प्रातः मामले की सूचना थाना मऊदरवाजा को दी गयी। सुरेशचन्द्र ने बताया कि घटना के समय एक लकड़ी में कपड़ा बांधकर किसी ने कारखाने के अंदर फेंका था जो उसे बाद में पड़ा मिला। जिससे किसी के द्वारा आग लगाये जाने का शक है। सूचना के चार घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।