FARRUKHABAD: आरटीआई एक्टिविस्ट व शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या के मामले में आज दसवें दिन पुलिस ने एक महिला शिक्षा मित्र को उठाकर पूछ तांछ की कवायद शुरू कर दी है। मोहम्मदाबाद पुलिस ने घअना की एफआईआर में संदिग्धो की सूची में दर्ज शिक्षा मित्र शशि ओझा को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया है।
विदित है कि विगत 7 फरवरी गुरुवार को श्यामनगर निवासी शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की कुछ फर्जी शिक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के मामले में आनंद प्रकाश सिंह के भाई सुनील कुमार ने मोहम्मदाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट में शिक्षक नेता विजय बहादुर के अलावा राजनरायन शाक्य, नरेन्द्र पाल सिंह, श्रवण कुमार, राधेश्याम शाक्य, कांती राठौर, कौशलेन्द्र सिंह, शशी ओझा, विनीत अग्निहोत्री, विजय भारद्धाज , जय सिंह, मनोज वर्मा आदि पर शक जताया गया था। घटना के दस दिन बीत जाने के भी हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस ने सोमवार को कई संस्थाओं व संगठनों द्वारा इस संबंध में सवाल उठाये जाने के बाद कुछ सरगर्मी दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को मोहम्मदाबाद पुलिस ने शिक्षा मित्र शशि ओझा को पूछतांछ के लिये उठा कर फतेहगढ़ स्थित महिला थाने के सुपुर्द कर दिया है।
[bannergarden id=”8″]
महिला थाना में बैठी शशि ओझा ने बताया कि हत्याकाण्ड में उसका नाम रंजिशन रखा गया है। उसने आनंद राजपूत के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा लिखाया था। इसी बजह से उसका नाम शामिल कर लिया गया।