अप्रैल में खातों में पहुंच जायेगा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर शिक्षकों का वेतन

EDUCATION NEWS
ashaskiyFARRUKHABAD : अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षकों को वेतन देने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने समस्त बीएसए को शासनादेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार शिक्षकों को मार्च तक का वेतन अप्रैल माह में ईपेमेंट द्वारा उनके खातों में भुगतान कर दिया जायेगा। जनपद में 50 अशासकीय विद्यालयों में तैनात लगभग 300 शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की बात कही जा रही है।
[bannergarden id=”8″]

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0निशातगंज, लखनउ ने अपने आदेश दि0 14-02-2013 के द्वारा शासनादेश सं0 106/79-06-2013 दि0 07 फरवरी 2013 के अनुसार जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्‍त जूनियर हाईस्‍कूलों में तैनात अध्‍यापकों व अन्‍य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्‍यम से E-Payment के द्वारा किये जाने के निर्देश जारी किये है। समस्‍त अध्‍यापकों के प्रपत्रों को फी‍ड कर उक्‍त समस्‍त कार्यवाही 01 मार्च 2013 अर्थात मार्च पेड इन अप्रैल 2013 से अशासकीय सहायता प्राप्‍त खाते में कोषागार के माध्‍यम से ई-पैमेन्‍ट कराया जायेगा। विदित है कि जनपद में कुल 50 अशासकीय विद्यालयों के लगभग 300 शिक्षकों/कर्मचारियों के  वेतन भुगतान की कार्यवाही की जानी है।