टक्कर मारने का विरोध करने पर टेंपो चालक को पीटकर किया बेहोश

Uncategorized

accidentFARRUKHABAD: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भउआ नगला निवासी टेंपो चालक भैरव सिंह को जीप चालक ने टक्कर मार दी। टेंपो में टक्कर मारने का विरोध करने पर टेंपो चालक भैरव सिंह को पीट पीट कर घायल कर दिया। बेहोशी अवस्था में भैरव सिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंगानगर निवासी विपिन कुमार अपनी मारुति संख्या यूपी 76एफ/1781 से शमशान घाट पर शवयात्रा में गये थे। वापसी में नशे की हालत में विपिन कुमार ने टेंपो संख्या यूपी 76 के 1283 में टक्कर मार दी।

bharav[bannergarden id=”8″]

टेंपो मालिक भैरव सिंह ने टेंपो में टक्कर मारने का विरोध किया तो उसे विपिन कुमार, राजू उर्फ लंगड़ा व एक अन्य साथी ने मिलकर जमकर पिटायी कर दी। पिटायी से भैरव सिंह की हालत बिगड़ गयी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह ने मारुति को कब्जे में ले लिया व विपिन को घटियाघाट चौकी भिजवा दिया।