सपा नेता के भांजे की हत्या के खुलासे को भाजपाइयों का ज्ञापन

Uncategorized

BJPफर्रुखाबाद: बीते 7 फरवरी को हुई सपा नेता उर्मिला राजपूत के भांजे एवं आरटीआई कार्यकर्ता प्रधानाध्यापक आनंद राजपूत की हत्या का अब तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। हत्या भले ही सपा नेता के भांजे की हुई हो लेकिन इस सम्बंध में भाजपाइयों ने आगे आकर आवाज उठायी है। भाजपाइयों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अभियुक्तों से मिल गयी है जिससे अब तक खुलासा नहीं किया गया।

[bannergarden id=”8″]

अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार को सौंपे ज्ञापन में भाजपाइयों ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन जर्जर होती जा रही है। अपराधियों पर पुलिस का कोई डर नहीं है, अपराधी भयमुक्त हैं। 7 फरवरी दिन में 12 बजे शिक्षक आंनद की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें आज तक हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस अपराधियों से साठगांठ कर अभियुक्तों को बचाने में लगी है। 10 दिन बाद भी हत्या का खुलासा नहीं किया गया है। जनपद में अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि पुलिसकर्मियों के घर से ही लूट हो जाती है और पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं, यह बड़ी निंदनीय बात है।
इस दौरान मुकेश राजपूत, रजनी सरीन, विमल कटियार, राघवेन्द्र राजपूत, वीरेन्द्र सिंह कठेरिया, डा0 ज्ञानेन्द्र सिंह, रीतेष वर्मा आदि दो दर्जन भाजपाई मौजूद रहे। एडीएम ने भाजपाइयों को भरोसा दिलाया कि एसपी से वार्ता कर जल्द खुलासा कराया जायेगा।