फर्रुखाबाद: एक वर्ष पूर्व रांग नम्बर पर मिसकाल लगने से दोनो का आपस में सम्पर्क हुआ। धीरे धीरे फोन कर करके प्रेम को और गाढ़ा किया गया। जब फोन पर बात करने से जी नहीं भरा तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलने के लिए जो जगह चुनी थी वह थी सबसे सुरक्षित और धार्मिक रामनगरिया मेला। जहां प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मेले का लुत्फ उठाया। सूचना जब परिजनों को हुई तो पुलिस ने प्रेमी को उसके दोस्त के साथ सलाखों के पीछे धकेल दिया।
जनपद रायबरेली के थाना सलोनी कस्बा निवासी युवक जितेन्द्र नायर के फोन पर अचानक एक मिसकाल आयी। पलट कर जबाब दिया तो उधर से एक युवती की आवाज सुनकर जितेन्द्र के मुहं में दूसरा लड्डू फूट गया। पहली बार बात होने पर तो रांग नम्बर की कहकर फोन कट गये। लेकिन फर्रुखाबाद स्टेशन के निकट रहने वाली युवती ने कई बार जितेन्द्र को फोन पर बात करने का प्रयास किया और धीरे धीरे उनकी प्रेम की पैसेंजर एक्सप्रेस में तब्दील होती चली गयी। यह पूरा घटनाक्रम घटने में तकरीबन एक वर्ष का समय लग गया। एक मिसकाल ने दोनो को फोन पर मोहब्बत करवा दी। अब मिलने और मिलाने का दौर शुरू होने वाला था तो प्रेमिका ने प्रेमी जितेन्द्र से कहा कि उसके शहर में बहुत बड़ा मेला रामनगरिया लगा है।
[bannergarden id=”8″]
जहां पर वह शुक्रवार को पहुंचने वाली है। उसने प्रेमी को भी आने का न्यौता दे डाला। प्यार की नैय्या पर सवार प्रेमी जितेन्द्र अपने साथी रिंकू के साथ शुक्रवार को फर्रुखाबाद बस स्टाफ पर उतरा और वहां से सीधा रामनगरिया पहुंच गया। फोन पर फिर सम्पर्क हुआ और एक साल से मिलने का इंतजार कर रहे प्रेमी युगल आखिर आमने सामने थे। प्रेमिका के साथ पहले से ही दो युवक चल रहे थे। मेला देखने के बाद जब वापस जाने की बात हुई तो प्रेमिका अपने प्रेमी जितेन्द्र के साथ स्टेशन की तरफ पहुंची। जहां पहले से ही साथ चल रही युवती के परिवार के ही दो लोगों के साथ प्रेमी व उसके साथी की कहासुनी होने लगी। जिस पर किसी ने फोन पर पुलिस को सूचना दे दी। रेलवे रोड पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया और शहर कोतवाली में लाकर सलाखों के पीछे धकेल दिया गया।
इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र वर्मा ने बताया कि दोनो पकड़े गये युवक जितेन्द्र व रिंकू को धारा 151 के तहत चालान किया जायेगा।