बसंत पंचमी पर युवतियों व महिलाओं ने भी खूब लड़ाये पेंच

Uncategorized

niharika patel kite flying girlफर्रुखाबाद: जनपद में पतंगबाजी को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है और वह भी बसंत पंचमी के दिन दो गुना हो जाता है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पूरा दिन पेंच लड़ाने में ही बिता देते हैं। इस वर्ष बसंत पंचमी पर शहर में युवाओं से ज्यादा युवतियों व महिलाओं में पतंग उड़ाने का उत्साह देखा गया। छतों पर सुबह से ही आसमान में टकटकी लगाये महिलायें व युवतियां पतंगबाजी करतीं नजर आयीं।

सुबह से ही पूरा शहर रंगबिरंगी पतंगों से पट गया था। जिधर देखो उधर अपने अपने तरीके से लोग पतंगबाजी करने में जुटे थे। कोई म्यूजिक सिस्टम लगाकर पतंग उड़ा रहा था तो कोई मोबाइल से ही गानों की धुन बजाकर पतंगबाजी का आनंद ले रहा था। जिसको देखो वह सिर्फ आसमान में उड़ रही पतंग से पेंच लड़ाने के चक्कर में मसगूल नजर आया। जिसके चलते युवतियों में काफी उत्साह दिखा। जिसमें पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल के साथ अनुष्का, नीरू मिश्रा, शिवानी, तृप्ती, प्रिया, आयुषी आदि ने पतंगबाजी की। साथ ही साथ मिस्टर फर्रुखाबाद सचिन मिश्रा ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और जमकर पेंच लड़ाये।

[bannergarden id=”8″]

इसके अलावा कई जगह मां बेटियां साथ साथ पतंगों के पेंच लड़ाते देखी गयीं। सुबह से ही इस्माइलगंज सानी निवासी रानी बाजपेयी अपनी पुत्रियों ज्योती व नेहा बाजपेयी के साथ पेंच लड़ाने में मसगूल रहीं। महज इस्माइलगंज सानी में ही yuvatiyaयह नजारा नहीं था। शहर के हर छत, अटारी पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को पतंगबाजी करते देखा गया।