आनंद हत्याकाण्ड : अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर शिक्षकों ने दी डीएम व एसपी के घेराव की चेतावनी

Uncategorized

teacherFARRUKHABAD : मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की हत्यारों का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। जिससे जनपद के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को शिक्षकों की एक बैठक की गयी। बैठक में शिक्षकों ने निर्णय लिया कि यदि शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा नहीं किया गया तो शिक्षक 18 फरवरी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की एक आपात बैठक बुलायी गयी। बैठक में कहा गया कि उनसे जिलाधिकारी व एसपी से वार्ता होनी थी लेकिन अधिकारियों के बाहर चले जाने से वार्ता नहीं हो सकी। शिक्षकों ने कहा कि अधिकारियों से घटना का खुलासा हर हाल में 17 फरवरी तक करने के लिए कहा गया था लेकिन अधिकारियों द्वारा घटना का खुलासा नहीं किया गया। यदि प्रशासन का हत्याकाण्ड के खुलासे को लेकर यही रवैया रहा तो शिक्षक 18 फरवरी को स्कूल बंद कर आंदोलन करेगे।

इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद,  राजीव कुमार गंगवार, नरेन्द्र राजपूत, रामदत्त राजपूत, सर्वेश्वर सिंह, मुनीशचन्द्र दीक्षित, भूपेश पाठक, श्याम कुमार, राजवीर सिंह शाक्य, श्रीनरायन वर्मा, मनोज कुमार मिश्र, राकेश कुमार सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।