फर्रुखाबाद: जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 9 माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे का टीका लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे सभी शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को टीका लगा रहे हैं। फतेहगढ़ स्थित आर आर पी स्कूल में भी बुधवार को टीकाकरण किया गया।
छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए एक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरे के टीके स्कूलों, विद्यालयों में जाकर लगाने के निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिये हैं। जिसके अन्तर्गत अधिकारियों व डाक्टरों की देखरेख में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को कानपुर रोड पर स्थित आर आर पी स्कूल में 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे का टीका लगाया गया।
[bannergarden id=”8″]
कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र के डा0 राजकुमार ने आर आर पी स्कूल में श्रेया, आर्य त्रिवेदी, दिव्यांसी, वैष्णवी, विपिन, उदित, दिव्यांस, अन्शुमान आदि को टीकाकरण किया। उनके सहयोग में तुलसी नगर बार्ड की आगनबाड़ी कार्यकत्री कान्ती मिश्रा, रचना चौहान भी मौजूद रहीं।
इस दौरान सिद्धार्थ मिश्रा एवं प्रधानाचार्या डा0 सुधा मिश्रा ने छोटे बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया व उनको खसरे का टीका लगवाया।