फर्रुखाबाद: जनपद में बड़े पैमाने पर हो रही गोकशी के धन्धे पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन शिवकांत त्रिवेदी ने कहा कि जिस जनपद में भी गौ कशी हो रही है वहां के एसपी व डीएम इसके जिम्मेदार होंगे।
मंत्री शिवकांत त्रिवेदी बुधवार को शहर पहुंचे जहां उन्होंने मऊदरवाजा क्षेत्र में स्थित बीबीगंज के नगर पालिका बेड़ारास में बंद गायों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने कहा कि बेड़ारास में बंद गायों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। जनपद में हो रहे गौकशी के धंधे पर उन्होंने कहा कि अगर जनपद में गौकशी हो रही है तो वहां के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी जिम्मेदार हैं। मंत्री को एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी में भारी मात्रा में गोकशी वर्षों से हो रही है। जिस पर उन्होंने नंदी संकल्प सेना के विक्रांत अवस्थी से इस सम्बंध में लिखित शिकायतीपत्र मांगा है। उन्होंने कहा कि वह इस सम्बंध में डीएम व पुलिस अधीक्षक से बात कर कार्यवाही करवायेंगे। उन्होंने विक्रांत से बीबीगंज बेड़ारास में बंद गायों की देखरेख में हुए खर्चे के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि अब तक के हुए खर्चे को लिखित रूप से उन्हें दें। जिससे उसका भुगतान राज्य गौ सेवा आयोग की तरफ से कराया जा सके।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से 30 लाख तक अनुदान बेड़ारासों के लिए दे चुके हैं। लेकिन स्थिति के आधार पर बेड़ारासों को अनुदान दिया जाता है। वार्ता के बाद मंत्री शिवकांत त्रिवेदी शहर व अन्य क्षेत्रों के बेड़ारासों का भ्रमण करने के लिए निकल गये।