प्रदेश में 70वां स्थान होने पर डीएम ने लगायी पीडी की क्लास

Uncategorized

dm pawan kumarफर्रुखाबाद: नवागंतुक जिलाधिकारी पवन कुमार ने मंगलवार को पहले ही दिन अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की। मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा कि विकास कार्यों में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लायें। जनता की समस्यायें सुनें व उनका समय से निस्तारण करें। यदि कोई समस्या आ रही है तो उन्हें इससे अवगत करायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय भी किया।

वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विकास कार्यों के सम्बंध में बात करते हुए कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि फर्रुखाबाद का प्रदेश में 70वां स्थान है। जो यह दर्शाता है कि विकास कार्यों में अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं। उन्होंने पीडी की क्लास लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। छूटे कार्यों के शीघ्र पूरा कराया जाये।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल, एसडीएम कायमगंज आदि अधिकारी मौजूद रहे।