सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

Uncategorized

trainफर्रुखाबाद: बीते रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला बहादुर के निकट एक अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। सोमवार को परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजाधरपुर निवासी अपनी बहन रानी बाल्कीक के यहां रह रहे 58 वर्षीय बाबूलाल बाल्मीक पुत्र रामसहाय बेबर रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। बाबूलाल के पिता रामसहाय सेन्ट्रल जेल में सफाईकर्मी के रूप में कार्य करते थे। बाबूलाल का विवाह नहीं हुआ था। इसी बजह से वह अपनी बहन के यहां रह रहा था। बाबू का भांजा मनोज बाल्मीक बढ़पुर ब्लाक में चौकीदार के पद पर तैनात है। रविवार तकरीबन 11 बजे परिजनों से हुए किसी विवाद से क्षुब्ध बाबू मोहम्मदाबाद के नगला बहादुर पहुंचे। जहां स्थानीय बच्चों से ट्रेन का समय पूछा। जिस पर बच्चों ने चार बजे ट्रेन आने की बात कही। ट्रेन का इंतजार बाबूलाल काफी देर तक करता रहा। ट्रेन के आते ही बाबू ने उसके सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और नगला बहादुर के निकट पड़े बाबू के शव को सील कर दिया। शव का पंचनामा एस आई ज्ञान सिंह ने भरा। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

[bannergarden id=”8″]

मृतक के भांजे मनोज ने बताया कि वह घर से जाने से पूर्व अपना मोबाइल व डायरी घर पर ही छोड़ गये थे। उनसे कोई विवाद नहीं था। बाबू कुछ जिद्दी स्वभाव के थे।