इलाहाबाद: इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह के फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटने से मौनी अमावस्या का स्नान कर वापस लौट रहे16 स्नानार्थियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार की शाम पौने आठ बजे उस वक्त हुआ जब स्नानार्थियों की भीड़ ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर उतर रही थी। हादसे के बाद जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ। घायलों को आनन-फानन में रेलवे अस्पताल और आसपास के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताया है तथा रेलवे को जरूरी इंतजामात करने का निर्देश दिया है।
मौनी अमावस्या का स्नान कर रहे लौट रहे स्नानार्थियों की भीड़ दोपहर से ही जंक्शन पर जुटने लगी थी। शाम होते-होते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। हालात ये थे कि जंक्शन और उसके आसपास तिल रखने भर की भी जगह नहीं थी। जंक्शन से जाने वाली सभी ट्रेनें फुल होकर जा रही थीं। ट्रेनों पर चढ़ने की जल्दबाजी में यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई थी।
शाम तकरीबन छह बजे प्लेटफार्म छह के फुटओवर ब्रिज पर अनियंत्रित भीड़ काबू करने के लिए रेलवे पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो हालात और बेकाबू हो गए। भीड़ के दबाव से रेलिंग चरमरा कर टूट गई। इससे पुल पर सवार तीन दर्जन से अधिक लोग नीचे आ गिरे। मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल पहुचने पर दम तोड़ा। हादसे के बाद जंक्शन पर चौतरफा अफरातफरी मच गई। रेलवे प्रशासन ने आनन-फानन में नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक 16 लाशें बरामद हो सकी थीं, जिनमें आठ पुरुष और पांच महिलाओं के शव थे।