फर्रुखाबाद: आनंद हत्या कांड में तीसरे दिन भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। एफआईआर में नामजद सभी संदिग्ध पुलिस द्वारा उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिये जाने के बावजूद अभी तक पुलिस से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार सभी संदिग्धों की सीडीआर पुलिस के पास पहुंच गयी है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक तक पहुंच गयी है, परंतु अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है।
विगत गुरुवार को दिन दहाड़े आरटीआई एक्टिविस्ट व शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की विद्यायलय से कुछ दूर पर ही दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के मामले में घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस कोई ठोस खुलासा करने की स्थिति में नहीं है। घटना की एफआईआर में नामजद सभी संदिग्धों के घरों पर पुलिस ने शनिवार को ही नोटिस चस्पा कर दिये थे कि वह 24 घंटे के भीतर स्वयं पुलिस से संपर्क कर अपनी स्थिति स्पष्ट करें अन्यथा पुलिस उन्हें आरोपी मानकर कार्रवाई प्रारंभ कर देगी। पुलिस के नोटिस से बेपरवाह एक भी संदिग्ध ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को सभी नामजद संदिग्धों की मोबाइल काल डिटेल प्राप्त हो गयी है। जिसका अध्यन प्रारंभ हो गया है। मृतक आनंद के मोबाइल फोन में काल रिकार्डिंग का भी विषलेशण किया जा रहा है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पुलिस हत्या में प्रयुक्त बाइक तक पहुंच गयी है, परंतु अभी तक इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है।