आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा

Uncategorized

tafteeshफर्रुखाबाद: आनंद हत्याकाण्ड के सम्बंध में दर्ज एफआईआर में शक के आधार पर नामजद आरोपियों के घरों पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिये हैं।

घटना की तफ्तीश कर रही मोहम्मदाबाद पुलिस के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट एवं शिक्षक आनंद राजपूत की हत्या के सम्बंध में एफआईआर के नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई आरोपी घरों से फरार हैं।[bannergarden id=”8″] उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिये गये हैं। नोटिस में कहा गया है कि यदि वे तीन दिन के भीतर स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनको आरोपी मानकर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।