कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते 7 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर निवासी प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी थी। शहीद शिक्षक के परिवार की आर्थिक मदद के लिए साथी शिक्षक आगे आ गये हैं। कमालगंज के पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने 52500 रुपये स्वेच्छा से इकट्ठे किये।
विकासखण्ड कमालगंज मुख्यालय पर शहीद शिक्षक आनंद की आत्मा की शांती के लिए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा के दौरान अनिल कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सुझाव रखा कि मृतक शिक्षक के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। जिससे पीड़ित परिवार के भरण पोषण में मददगार साबित हो सके। जिसका सभी साथी शिक्षकों ने समर्थन किया। जिसके बाद स्वेच्छा से 52500 रुपये शिक्षकों द्वारा इकत्रित किये गये। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कमालगंज के अध्यक्ष पीयूष कटियार व मंत्री तौफीक खान के सहयोग से आगे भी कार्यक्रम जारी रहेगा।
[bannergarden id=”8″]
बैठक के दौरान शिक्षकों ने साथी शिक्षक आनंद प्रकाश सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रश प्रकट किया व प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गयी। साथ ही शिक्षकों ने मांग की कि मृतक शिक्षक के समस्त देयकों का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये। मृतक शिक्षक आनंद प्रकाश के परिवार के सदस्य को अतिशीघ्र सेवा में लिया जाये। दुर्गम क्षेत्रों में तैनात महिला अध्यापकों को सुरक्षा की दृष्टि से सुगम विद्यालयों में तैनात किया जाये। विद्यालयों के एमडीएम का समस्त खाद्यान्न सीधे विद्यालयों में ही भिजवाया जाये।
इस दौरान पीयूष कटियार, अनिल कुमार वर्मा, धनपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, अजय कटियार, वीरेन्द्र सिंह, अभयपाल सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।