रामनगरिया मेला प्रबंधक ने लेवलिंग के नाम पर बजट घोटा, स्वयं लेवलिंग करा रहे पन्डा

Uncategorized

labelingफर्रुखाबाद: रामनगरिया मेले में बीते दिनों थोड़ी बहुत लेवलिंग कराकर कर ही मेला प्रबंधक ने बजट घोट लिया। वहीं मजबूरन पन्डा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्वयं लेवलिंग करा रहे हैं। इसके साथ ही मेला में गंदगी का साम्राज्य पसरा है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है।

रामनगरिया मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पहले ही प्रशासन द्वारा लेवलिंग इत्यादि कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन तत्कालीन मेला प्रबंधक सुरेश सोमवंशी व वर्तमान मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित द्वारा थोड़ी बहुत लेवलिंग कराकर ही बजट का गोलमाल कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ मेला प्रबंधक द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रास्ते आदि gangaका उचित प्रबंध भी नहीं किया है जिससे आये दिन वाहन फसे रहते हैं। इसके साथ ही मेला रामनगरिया गंदगी से पटा पड़ा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी तैनात करने के बाद एक बार भी मुड़कर नहीं देखा कि मेला में सफाई इत्यादि हो रही है या नहीं। सफाईकर्मी मात्र मेला में जाकर रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के अलावा और कुछ भी नहीं कर रहे हैं। जिससे मेला परिसर में गंदगी व्याप्त है। घाटों पर पालीथिन इत्यादि बिखरी पड़ी हैं।