एक रुपए की चाय, साढ़े बारह रुपए की थाली

Uncategorized

इस महंगाई के दौर में अगर हम आपको यह कहें कि आपको सिर्फ एक रुपए में एक कप चाय मिल जाएगी और साढ़े बारह रुपए में खाने की पूरी थाली मिल जाएगी तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। पर यह सौ फीसदी सच है। इस महंगाई के दौर में भी आपको इतनी कीमत में खाने की थाली मिल जाएगी। और यह मिलेगी हमारे संसद के कैंटीन में। भले ही इस कैंटीन में पहुंचना हर किसी के बस में ना, हो लेकिन चलिए कम से कम हम आपको यहां का मेन्यू तो दिखा ही देते हैं।

चाय -1.00 रूपया, शाकाराही थाली -12.50 रुपया, मांसाहारी थाली – 22.00 रुपया, राजमा चावल – 7.00 रुपया, वेज पुलाव – 8.00 रुपया, सूप – 5.50 रुपया, फिश फ्राई – 17.00 रुपया , चिकन बिरयानी – 34.00 रूपया, डोसा – 4.00 रुपया, खीर – 5.50 रुपया, चिकन करी – 22.50 रुपया, रोटी – 1.00 रूपया (एक पीस), दाल – 1.50 रुपया (एक कटोरी)

देश में आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के मानसून सत्र में महंगाई का मुद्दा भी उठेगा। लेकिन सवाल यह कि संसद के भीतर इन रियायती दरों पर मिलने वाले व्यंजनों का लुत्फ उठाने वाले सांसद, क्या गंभीरता से इस मुद्दे को उठा पाएंगे?