मनरेगा में घपले पर बीडीओ के विरुद्व होगी एफआईआर, नपेंगे डीपीआरओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी की आख्या के पश्चात जिन ग्राम सभाओं में निर्माण कार्यों में घपला हुआ है उन ग्राम के प्रधानों तथा पंचायत सचिवों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही किये जाने के आदेश जिलाधिकारी डा0 मुथुकुमार स्वामी ने जिला पंचायत राज अधिकारी राम जिआवन को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। उनहोंने कहा कि यदि आप के विभाग का सम्बंधित लिपिक जांच आख्या दबाये बैठा है तो उसे निलंबित करा दिया जाये और यदि आप ने यह नहीं किया तो आपके विरुद्व 120 के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को शामिल करते हुए जांच कमेटी गठित किये जाने के आदेश दिये और कहा कि जिला पंचायत विभाग के समस्त कार्यों

File Foto
File Foto

की जांच करें तथा अतिशीघ्र आख्या उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने बैठक में गैर हाजिर रहने वाले पीओ डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका का एक दिन का वेतन रोके जाने के आदेश दियेे। इसी प्रकार लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता, जिला कार्यक्रम अधिकारी के भी वेतन रोके जाने के आदेश दिये। बैठक में 10 से 12 बजे के बीच प्राप्त 102 शिकायती पत्रों पर कहा कि यह तो बहुत कम आये हैं इसका कारण क्या है। परियोजना निदेशक ने बताया कि इन्टरनेट न चल पाने के कारण कई दिन तक फोन बंद रहा इस पर जिलाधिकारी ने आक्रोशित होकर कहा कि मैं अवकाश पर चला गया तो जन सूचना केन्द्रों से शिकायतें ही नहीं प्राप्त हुईं ऐसा कैसे सम्भव है। उन्होंने इस सम्बंध में लापरवाही करने वाले लिपिक को निलंबित किये जाने के आदेश दिये।

डा0 स्वामी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गरीब और निर्बल वर्ग के लोगों के कार्यों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाये यदि इसमें शिथिलता बरती गई तो सम्बंधित अधिकारी का दायित्व ठहराकर उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत कहीं भी गोलमाल किया गया तो सम्बंधित बीडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। मनरेगा कार्यों का ई मास्टररोल कार्य होने के उपरान्त उसका डाटा तुरंत नेट पर फीड करा दिया जाये। अन्यथा यह समझा जायेगा कि इस योजना में शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस, दस से 12 तक प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा आन लाइन शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इन्दिरा आवासों के सम्बंध में उन्होंने कहा कि यदि गांव के दौरे के समय उन्हें शिकायत मिली कि पात्रों को धन लेकर आवास आवंटित किया गया है तो सम्बंधित ब्लाक के बीडीओ से धन की वसूली कर उसके खिलाफ एफआईआर कराई जायेगी।

बैठक में बीडीओ प्रहलाद सिंह, अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी, आर ई एस, सिंचाई तथा सभी ब्लाकों के बीडीओ सहित ब्लाक के कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे।