फर्रुखाबाद : जनपद में बी0एड0 एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण 400 रिक्तियों के सापेक्ष दिनॉंक 04-02-2013 को सामान्य सूची के 200 प्रशिक्षुओं को काउन्सलिंग हेतु मौका दिया गया है। सामान्य वर्ग की सूची में लगभग 75 अभ्यर्थी अन्य पिछडा वर्ग से है, जिनको सामान्य सूची में मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त 14 विशेष आरक्षण के अभ्यर्थी है, जिन्हें सामान्य सूची में जगह दी गई है। यदि फार्मो की संख्या के आधार पर आगणन करें तो प्रथम दिवस लगभग 50 से 70 अभ्यर्थी ही काउन्सलिंग में उपस्थिति होने की सम्भावना है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी सूची में जो भी कमियॉं हैं उन्हें काउन्सलिंग के समय ही शुद्व कर लेने को कहा गया है। परन्तु जिन अभ्यर्थियों के पूर्णांक एवं प्राप्तांक को ञुटिपूर्ण/बराबर या अधिक तथा टी0ई0टी0 के अंको को अधिक दर्शाया गया है, उनको मानवीय भूल नहीं माना जा सकता है, जिनको निरस्त की सूची में रखा जा सकता । अभ्यथिर्यो के आवेदन पञ निरस्त सूची में है, वे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन कार्यालय में दे सकते है, जिससे शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से उसका उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा। यदि आवेदन मानवीय भूल के अन्तर्गत आता है, उस पर उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर विचार किया जा सकता है। काउन्सलिंग में उपस्थिति होने वाले अभ्यर्थी अपने शैक्षिक अभिलेखों को एक ऐसी फाइल कवर में लेकर उपस्थिति होने को कहा गया है ताकि जमा होने के बाद आपके मूल प्रमाणपत्र फाइल के अन्दर सुरक्षित रहें व किसी भी तरीके से बाहर न निकलें।
विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों से काउंसलिंग के लिए जरूरी कागजात-
• रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट ।
• चालान शुल्क की रसीद और ई- आवेदन पञ का प्रिंट आउट ।
• सभी शैक्षिक मूल दस्तावेज, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के दो सेट (फाइल कवर सहित)।
• दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ।
• 10 रुपये के नॉन ज्यूडीशियल स्टैम्प पर निर्धारित नोटरी की ओर से प्रमाणित शपथ पत्र ।
• ई- आवेदन में निर्दिष्ट पहचान पत्र मूल रूप में दिखाना होगा ।
• बिना टिकट लगे व पता लिखे दो लिफाफे ।
निम्न आवेदन पञ जिसको मूल रूप में भरकर हस्ताक्षर सहित उपलब्ध करानाहोगा-