फर्रुखाबाद में वरुण की सभा में भीड़ के लिए भारी भरकम इंतजाम

Uncategorized

varun gandhi
Farrukhabad: नेताओ को सुनाने अब आम आदमी नहीं जाता| ये नेताओ का जनता से उठता विश्वास है| केवल वोटो के लिए जनता को इस्तेमाल करने वाले नेताओ को अब देश का आखिरी आदमी पहचानने लगा है| यही कारण है कि गाँधी परिवार के भाजपाई वरुण गाँधी की फर्रुखाबाद में आगामी 10 फरबरी 2013 को होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए वरुण गाँधी की टीम खुद सारे इंतजाम कर रही है| स्थानीय भाजपाई नेताओ और संगठन जनता की अपनी और खीचने में लगातार नाकाम रहे हैं|
[bannergarden id=”8″]
वरुण गाँधी की सभा के लिए आसपास के जनपदों से 60 बसों का इंतजाम किया जा रहा है| 100 मिनी बस (छोटा हाथी लोडर या जीप) सभा में भीड़ लाने के लिए लगायी जाएँगी| होर्डिंग बैनर से लेकर भोपू से प्रचार का काम खुद वरुण गाँधी की टीम कर रही है| भाजपाई सूत्रों के मुताबिक इस सभा पर लगभग २० लाख का खर्च आएगा जिसका इंतजाम वे खुद ही करेंगे| हालाँकि ये कार्यक्रम भाजपा के केबिनेट मंत्री रहे स्व ब्रह्मदत्त दत्त द्विवेदी की पुण्य तिथि आयोजन के रूप में मनाया जायेगा| स्व द्विवेदी के बेटे सुनील दत्त द्विवेदी भी तैयारियो में लगे है|

क्रायक्रम/सभा का आयोजन नगर की बीचो बीच भीड़ भाद वाले इलाके पटेल/पल्ला पार्क में हो रहा है| आम तौर पर आम जनता बिना जरुरी काम के नगर में जाम की समस्या के कारण घुसना पसंद नहीं करती| ऐसे में आम आदमी पहुचेगा ये संदेह में रहेगा| कार्यक्रम स्थल के २ किमी से दूर वहां पार्क करने पड़ेंगे क्यूंकि आयोजन स्थल के आसपास पार्किंग की जगह नहीं है| ऐसे में वरुण गाँधी की सभा के लिए चुने गए पल्ला पार्क जो लगभग 5000 की क्षमता का है में पहुची भीड़ वरुण गाँधी की लोकप्रियता का भी बयान करेगा| ऐसा तब होगा जब भारी भरकम इंतजाम भीड़ लाने के लिए खुद नेताजी को करना पड़ रहा है|