ज्वैलर्स के घर का ताला तोड़कर लाखों की नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

choriफर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के कूंचा भवानीदास निवासी ज्वैलर्स अनिल वर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेबर नगदी उड़ा दिये। जानकारी होने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। [bannergarden id=”8″]

अनिल वर्मा की बरेली इटावा हाइवे पर स्थित जैनापुर में सर्राफे की दुकान है। बीते दिन अनिल वर्मा अपने चाचा के पुत्र की शादी में परिवार सहित छिबरामऊ गया था। मुख्य द्वार पर ताला लटका था। चोरों ने बीती रात घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ दिया व अंदर घुस गये। कमरे का ताला भी तोड़कर चोर कमरे में दाखिल हुए व उसमें रखी अलमारी इत्यादि भी तोड़ डाली। अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद व पौने तीन लाख रुपये का जेबर चोरी कर लिया। रात तकरीबन दो बजे अनिल को चोरी की जानकारी दी तो रात में ही अनिल घर पर पहुंचा। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।