वरुण गांधी के सामने टिकट के दावेदार दिखायेंगे अपनी अपनी ताकत

Uncategorized

mejor sunneel duttफर्रुखाबाद :  पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 10 फरवरी को पुण्य तिथि पर भाजपा सांसद वरुण गांधी के आगमन पर लोकसभा टिकट को लेकर भाजपाइयों में शक्‍तिप्रदर्शन के लिये अभी से खासा उत्साह नजर आ रहा है। वरुण के सचिव ने बैठ कर भाजपाइयों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपीं।

[bannergarden id=”8″]

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के पुत्र मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने आवास विकास स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउन्डेशन पर बैठक का आयोजन कराया। जिसमें पहुंचे सांसद वरुणगांधी के सचिव अश्वनी व संजीव बलिदानी ने कार्यकर्ताओ के साथ विचार विमर्श किया। जहां चारो विधानसभा क्षत्रों के प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियां दी गयीं। वहीं वरुणगांधी के समक्ष लोकसभा टिकट के दावेदारों की भी अच्छी खासी प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। जिसमें भाजपा से लोकसभा टिकट के सभी दावेदार अपने अपने क्षेत्र से भीड़ लाकर वरुण गांधी के सामने अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। जिन्हें जिम्मेदारियां दी गयीं। वरुण गांधी की जनसभा पटेल पार्क में आयोजित की जायेगी। जिसमें भीड़ जुटाने के लिए ब्लाक स्तर पर बड़े व छोटे वाहनों की व्यवस्था की गयी है। जिसमें मोहम्मदाबाद नगर से दो बसें, परमानंद वर्मा, मोहम्मदाबाद ग्रामीण में चार बसें विजय चौरसिया, ज्योंता में रामप्रकाश राठौर को एक बस, गोविंद शाक्य को चार बस, राजीव चतुर्वेदी कमालगंज ग्रामीण को चार बसें सहित आदि अन्य कई ब्लाकों में भारी मात्रा में वाहनों से ग्रामीण व अन्य लोग पटेल पार्क पहुंचेंगे। वरुण के हेलीकाप्टर उतरने के लिए हेलीपैड की अभी प्रशासन द्वारा स्वीकृति व जगह सुनिश्चित नहीं की गयी है।

मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बताया कि भाजपाइयों की इच्छा के अनुसार बजरिया फील्ड में हेलीपैड बनना चाहिए, फिर प्रशासन जहां अनुमति देगा वहां हेलीपैड पर वरुण का हेलीकाप्टर उतारना पड़ेगा। पूरे कार्यक्रम की देखरेख जिला संयोजक भूदेव सिंह राजपूत करेंगे।

कार्यक्रम में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, रजनी सरीन, डा0 राजेश्वर सिंह, मुकेश राजपूत, मानसिंह पाल, सत्यपाल सिंह, सुरेन्द्र कटियार, धर्मेन्द्र कटियार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज, प्रदीप सक्सेना सहित अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।