नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमों मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के करोड़ों बिजनेस पर अब सवाल उठने लगे है| सूत्रों के मुताबिक, आनंद कुमार की कम्पनियों ने करीब 760 करोड़ रुपए के नगद लेनदेन किया है| अब सवाल यह उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम कहाँ से और कैसे अर्जित की गई| सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मायावती के शासनकाल में उनके भाई आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की रियल इस्टेट कंपनियों में देश की नामचीन कंपनियों जैसे DLF, UNITECH, JAYPEE ने भारी निवेश किया। हालांकि DLF ने इस बिजनेस को सामान्य करार दिया है। DLF के मुताबिक यह बिजनेस पूरी तरह से पाक-साफ है और इसके एवज में कोई गैरकानूनी फायदा नहीं लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2007 तक आनंद कुमार के पास सिर्फ एक रियल इस्टेट कंपनी Hotel Library club थी लेकिन अगले पांच सालों में इनके पास पचास से ज्यादा ऐसी कंपनियां हो गईं। इन कंपनियों का नेटवर्थ 750 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। इन कंपनियों की आय में किस तरह तेजी से इजाफा हुआ इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि महज 24 लाख से शुरू हुई कंपनी Hotel Library club का नेटवर्थ मार्च 2012 तक 287 करोड़ हो गया था। [bannergarden id=”8″]
पार्टी से जुड़े हमारे विश्वसनीय सूत्र यह भी बताते हैं कि मायावती के भाई आनंद कुमार की एक और कंपनी carnoustie management में DLF ने 6 करोड़, UNITECH ने 335 करोड़ का निवेश किया, जबकि JAYPEE इस कंपनी की साझीदार ही बन गई। यह भी बताया जा रहा है कि जिस समय मायावती सत्ता पर काबिज थी उस समय इस कंपनी के शेयर इतने अनमोल हो गए कि DLF, UNITECH ने आनंद की कंपनी के 10 रुपए के शेयर 1490 रुपए के प्रीमियम के साथ 1500 रुपए में खरीदे|
गौरतलब है कि आनंद कुमार मायावती के सत्ता में आने से पहले नोएडा ऑथरिटी में क्लर्क थे। लेकिन मायावती के सत्ता में आने के बाद उन्होंने लगातार बेतहाशा संपत्ति अर्जित की है।