वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा यादव, वंदना गंगवार व ज्योती शर्मा ने बाजी मारी

Uncategorized

rekha mishraफर्रुखाबाद: पीडी महिला पीजी कालेज फतेहगढ़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 प्रीती सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा यादव, वंदना गंगवार व ज्योती शर्मा ने प्रथम स्थान पाकर विद्यालय में नाम रोशन किया।

इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डा0 प्रीती सिहं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेलकूद अति आवश्यक हैं। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ साथ प्रेम भावना विकसित होती है। आपस में प्रेम भावना बनाये रखते हुए खेल कूद में प्रतिभाग करना चाहिए। [bannergarden id=”8″]

प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में बीएड की छात्रा प्रतिभा यादव प्रथम रहीं, बीए प्रथम वर्ष की सरोज यादव द्वितीय व बीएससी तृतीय वर्ष की निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौडत्र में बीएससी प्रथम वर्ष की रितुषि यादव प्रथम, बीएड की छात्रा अलका सिह एवं श्रीदेवी द्वितीय, बीएड की प्रतिभा यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

शतरंज प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा वंदना गंगवार प्रथम, बीएड की सुनीता द्वितीय, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रागिनी तृतीय स्थान पर रहीं। डिस्क थ्रो में बी एड की निशा त्रिवेदी ने 41.3 फिट, बीए तृतीय वर्ष की प्रियंका ने 35.1 फिट, बीएड की दीपिका कुमारी 34.5 फिट फेंक कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कैरम बोर्ड में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ज्योती शर्मा प्रथम, बीएड की मीनाक्षी द्वितीय और एम ए की रेखा तोमर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस दौरान खेलकूद कार्यक्रम की संयोजिका डा0 रेखा मिश्रा, उप प्राचार्या डा0 विनीता मिश्रा एवं महाविद्यालय के अन्य प्रवक्तागणों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।