बीज खरीद में लाखों का घोटाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद|21july: प्रदेश सरकार ने गरीब किसानो को मुफ्त में दिए जाने वाले बीज की खरीददारी में करोड़ों रुपयों का घोटाला किया है.

किसान मित्र बेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने आज यहाँ अनंत होटल में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में घोटाले का खुलासा किया, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार व् कृषि विभाग पर किसानो व् किसान मित्रों के साथ धोखाधड़ी की है.

किसानो के निःशुल्क वितरण के लिए आया ढेंचा, उर्द, मूंग, तिल, धान, मूंगफली आदि बीजों की खरीद में करोडो रुपये का घोटाला हुआ है. किसानो को नाममात्र बीज का वितरण कर बचे हुए बीज को मंडियों में बेंच दिया गया.

जिन किसान मित्रों पर किसानो का उत्पादन बढाए जाने की जिम्मेदारी है, उन्ही को १६ माह से मानदेय नहीं दिया गया. ऐसी स्थित में बेहाल किसान मित्र क्या किसानों की मदद कर पायेंगे ? प्रदेश मंत्री प्रमोद यादव ने बताया कि देश की रीढ़ अन्नदाता किसानो के मित्र २८ जुलाई को दिल्ली जाकर प्रधान मंत्री से भेंट करेंगे.

जिलाध्यक्ष अरविन्द राजपूत ने बताया कि सरकार के रवैये से परेशान किसान मित्र २७ जुलाई को कालिंद्री एक्सप्रेस से दिल्ली को रवाना होंगे.