कैदियों के फरार होने के बाद जेलों में छापेमारी

Uncategorized

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला कारागार से नौ खूंखार कैदियों के फरार होने के बाद अधिकारियों ने बुधवार को राज्य की विभिन्न जेलों में छापेमारी कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जिला और पुलिस अधिकारियों के दलों ने बुधवार को राज्य की विभिन्न जेलों में छापेमारी की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एटा, आगरा, सीतापुर, जालौन, जौनपुर, इटावा और कानपुर सहित दो दर्जन कारागारों में छापेमारी की गई। इस दौरान अधिकारियों को कुछ स्थानों पर सिम कार्ड, लाइटर जैसी कुछ आपत्तजिनक चीजें भी बरामद हुई है। सीतापुर के जिलाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को कहा, “”छापेमारी के दौरान आज सुबह हमने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। सभी बैरकों की तलाशी करके आपत्तजिनक चीजों की छानबीन की। इस दौरान दो सिमकार्ड बरामद किये गए हैं।

जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि सिम कार्ड किसके थे और कौन लेकर आया था। कुमार ने कहा, “”मामले की जांच की जा रही है। सिमकार्डो के मिलने से कहीं न कहीं जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। हम अपनी रिपोर्ट शासन को भेज रहे है।”” सोमवार देर रात मेरठ जिला कारागार से नौ कैदी फरार हो गये थे। फरार कैदियों में सात उम्रकैद की सजा काट रहे थे जबकि दो विचाराधीन थे। इस मामले में शासन ने दो जेल अधिकारियों सहित 15 जेलकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।