Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजाम की झाम से नहीं उबर पा रहा शहर, नयी डिवाइडर व्‍यवस्‍था...

जाम की झाम से नहीं उबर पा रहा शहर, नयी डिवाइडर व्‍यवस्‍था बेअसर

jamफर्रुखाबाद: बीते दिनों मैनपुरी की तर्ज पर फर्रुखाबाद में भी बाइकों को बीच में खड़ी कराकर डिवाइडर बनवाये गये थे। कुछ दिन तो मामला ठीक चला लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति फिर जाम लगने का दौर फिर शुरू हो गया है। शहर क्षेत्र के आवास विकास में फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्‍य मार्ग पर जाम लगने पर चौकी के सिपाही तमाशा देखते रहते हैं। लाल दरवाजे से टाउनहाल तक दिन भर जाम की स्‍थिति बनी रहती है।

[bannergarden id=”8″]

पुलिस अधीक्षक की सहमति से सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर में डिवाइडर व्यवस्था लागू की गयी थी। जिसके चलते बाइकों को सड़क व दुकानों के किनारे न खड़ी कर सड़क के बीचो बीच लगाने के निर्देश दिये गये थे। कुछ दिन तो अनुशासन से आदेश का पालन किया गया जिससे जाम तो नहीं लगा और यात्रियों को भी आसानी रही। फिर धीरे धीरे स्थिति बिगड़ी और बाइकें jam1रोड के बीच खड़ी करने का तरीका भी बदल गया। हर दुकानदार अपनी दुकान के सामने ही बाइक खड़ी करने के लिए जगह ढूढने लगा। जिससे बीच सड़क पर खड़ी बाइकों ने काफी रास्ता घेर लिया और प्रशासन है कि अब पुनः इन पर नकेल कसने का मन नहीं बना रहा है। दिनों दिन जाम फिर अपनी जड़ें मजबूत करता चला जा रहा है। आवास विकास तिराहे पर तो सोमवार को लगे लम्बे जाम ने लोगों को काफी परेशान किया। वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें के बीच फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मार्ग पर एक एम्‍बुलेंस भी फंसी रही। छात्र व एम्बुलेंसें भी न निकल सकीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments